Big NewsNainital

सड़क हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल, ऐसे रोके जाएंगे एक्सीडेंट

नैनीताल जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है जिस से एक्सीडेंट कम से कम हो सकें।

सड़क हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल

नैनीताल जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग अब एक नई पहल शुरू करने जा रहा है।

आरटीओ संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड सेफ्टी सीरीज के तहत बास्केटबॉल मैच आयोजित किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

युवा पीढ़ी को दी जाएगी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

बास्केटबॉल मैच में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के स्कूली छात्र प्रतिभाग करेंगे। इस बास्केटबॉल मैच का उद्देश्य जिले की युवा पीढ़ी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना होगा। इसके साथ ही उनकी जिंदगी कितनी महत्वपूर्ण है ये भी इसके जरिए बताया जाएगा।

लगातार बढ़ रही हैं सड़क हादसों की घटनाएं

आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि उधमसिंह नगर जिले में लगातार सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसको देखते हुए रुद्रपुर में तीन दिन के बास्केटबॉल मैच आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही कई सारे जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। जिससे सड़क हादसों में कमी आए और युवा पीढ़ी ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button