Big News : देश में फिर बढ़ा कोरोना, 17 हजार से अधिक नए मामले, 23 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में फिर बढ़ा कोरोना, 17 हजार से अधिक नए मामले, 23 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
covid infections in india (1)

covid infections in india (1)

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 23 मौतों के साथ भारत में कोरोना वायरस के 17,070 नए मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 14,413 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.55 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,28,36,906 तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों ने आज दिखाया कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,07,189 हो गए हैं। कल पंजीकृत सक्रिय मामले 1,04,555 थे।

एक्टिव केस बढ़े
24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 2,634 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.24 प्रतिशत शामिल है।

आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी को कोविड के सक्रिय मामले 1,02,601 थे। 1 मार्च को यह घटकर 92,472 रह गया।

देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,25,139 है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। 1 जुलाई को दैनिक सकारात्मकता दर 3.40 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Share This Article