Dehradun

देहरादून में दिखी नई सिटी बस, क्या आप बैठे इस बस में?

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : इन दिनों नई सिटी बस देहरादून में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बस का रंग पहले वाली सिटी बस के जैसा ही है लेकिन बस साइज में अंतर है. ये सिटी बस पहली वाली सिटी बस से आकार में थोड़ी छोटी है लेकिन रंग वहीं पहले वाली सिटी बस जैसा है. आगे से भी बस के मुंह का आकार बदला गया है.

Back to top button