नेपालगंज से हरिद्वार की तरफ आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस शुक्रवार सुबह कोटवाली नदी को पार करते हुए फंस गई। नदी का जलस्तर बढ़ने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
यात्रियों से भरी बस नदी के बहाव में फंसी
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा पुल के ऊपर से रस्सियों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। नदी में पानी बढ़ जाने की वजह से बस में फंसे यात्रियों को रस्सियों की मदद से पुल के पिलर में चढ़ाया गया।
SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक बस में 53 सवार थे। बताया जा रहा है बढ़ते जलस्तर को देखते हुए छह यात्री पुल के पिलर पर चढ़ गए थे। करीब एक घंटे बाद सभी यात्रियों का एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया।