रुड़की- माधोपुर गांव से गुजर रहे NH-73 राजमार्ग पर अंडर पास रोड बनाने की मांग को लेकर पिछले 63 दिनों से ग्रामीणों धरने दिए थे. देर ही सही लेकिन मामले को संज्ञान में लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने मौके पर पहूंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना। देर रात बंसल धरनास्थल पर ग्रामीणों के पास पहुंचे तथा उनकी मांगों को सुना और राजमार्ग अधिकारियों से भी इस बाबत वार्ता की। ग्रामीणों ने नरेश बंसल को बताया कि यहां से गुजर रहे राजमार्ग पर यदि अंडरपास नहीं बना तो ग्रामीणों को जहां भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा वहीं उन्हें श्मशान घाट तक जाने के लिए लंबे रास्ते से भी गुजर कर जाना पड़ेगा।
प्रदेश महामंत्री ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शीघ्र वार्ता कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने धरना स्थल पर कर्मिक अनशन पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि वह तत्काल अपना क्रमिक अनशन समाप्त कर उनके आश्वासन पर विश्वास करें। धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने इस आश्वासन पर अपना क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया पर धरना जारी रखने की बात कही।
ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक शांतिपूर्वक उनका धरना जारी रहेगा। साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रदेश महामंत्री ने दस दिन के अंदर हमारी समस्या का समाधान करने की बात कह कर उनका क्रमिक अनशन तुड़वाया है पर हमारा धरना तब तक चलता रहेगा जब तक हमे रास्ता मिल नही जाता है। और अगर हमारी सुनवाई अब भी नही होती है तो हम अब भूख हड़ताल करने से भी पीछे नही हटेंगे।