
रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले में आपसी रंजिश में बच्चों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के दो बच्चों का अपहरण कर लिया था. इसके बाद बच्चों को मेले में ले जाकर लावारिस छोड़ दिया था. शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की निशानदेही पर दोनों बच्चों को बरेली के बहेड़ी क्षेत्र से ढूंढ निकाला. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भजे दिया है.