देहरादून : नेहरु कोलोनी थाना पुलिस ने शराब बनाने की नकली फैक्ट्री में दबिश देकर शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में देसी शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दरअसल देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस को कुछ दिनों पहले सूचना मिली की देहरादून में कुछ शराब तस्कर नकली देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब बनाकर आसपास सप्लाई कर रहे हैं। उक्त सूचना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी /थाना रानीपोखरी एवं एसओजी की एक संयुक्त टीम द्वारा अपने तरीके से जानकारी एवं सूचनाएं संकलित की गई एवं मुखबिर खास मामूर किए गए। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि Nilaya हिल्स के सामने एक वर्कशॉप है, जहां पर वर्कशॉप की आड़ में वर्कशॉप के ऊपर एक कमरे में शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निर्देशन में थाना नेहरू कॉलोनी /थाना रानीपोखरी एवं एसओजी की संयुक्त टीम के साथ आज 14 मई की श्याम उक्त स्थान पर छापेमारी की गई, जहां पर चार व्यक्ति शराब बनाते हुए तथा पैकिंग करते हुए मिले।
गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम में भारी मात्रा में शराब मिली। चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं उक्त गोदाम की तलाशी ली गई, जहां पर भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, देसी शराब अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण, शराब पैकिंग के सामान आदि मिले। चारों अभियुक्तों को नकली शराब बनाने एवं शराब बनाने के उपकरण के कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के नाम
1..संजय पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सैदपुर जिला बुलंदशहर
2..यतेंद्र सिंह पुत्र किरण पाल सिंह निवासी सियाली नगर जिला बुलंदशहर
3..राहुल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मांगरोल जिला बुलंदशहर
4..रविंद्र पाल सिंह पुत्र सरदार हरबंस सिंह निवासी जैसीक कॉलोनी जड़ौदा गेट थाना जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा
बरामद समान
1- अवैध देसी शराब जाफरान – 65 पेटी
2- स्प्रिट अल्कोहल करीब 400 लीटर, 8 जर्किन
3.खाली पव्वे के प्लास्टिक के कट्टे – 29
4.खाली बोतल के प्लास्टिक के कट्टे- 1
5.ढक्कन लगाने वाली मशीन..1
6.जाफरान के लेबल एक बंडल
7.जाफरान के ढक्कन की थैली 4 (के अंदर भारी मात्रा में जाफरान के ढक्कन)
8.इंपीरियल ब्लू के रैपर का कट्टा.1
9.बिसलेरी की बोतल..20
10.इंपीरियल ब्लू के ढक्कन की ..2 पेटी
11.फ्लेवर की बोतल..02
12 .कलर की बोतल..02
13.एल्कोमीटर..01
14.टाइपिंग मशीन टाइपिंग मशीन
02
15.टेप के बंडल..04
16.हॉल मार्क..02 पैकेट
पूछताछ का विवरण
उपरोक्त शराब तस्करी एवं शराब बनाने के संबंध में चारों अभियुक्त गणों से गहनता से पूछताछ की गई पूछताछ में बताया कि संजय, जो शराब तस्कर है एवं एवं शराब सप्लाई का काम करता है, जिसकी मुलाकात रविपाल से हुई, जिन्होंने पहले हरियाणा से शराब तस्करी की लेकिन बाद में उक्त काम में अधिक मुनाफा न होने के कारण रविंदर पाल एवं संजय ने मिलकर देहरादून मैं ही शराब बनाने की योजना बनाई जिसके लिए उन्होंने वर्कशॉप किराए पर लिया एवं वर्कशॉप की आड़ में एक रूम अपने पास रखा शराब बनाने के लिए रॉ मैटेरियल सोनू सरदार रविंद्र पाल एकत्रित करता था रविंद्र पाल स्प्रिट अल्कोहल की व्यवस्था हरियाणा से देहरादून सप्लाई करके लाता था एवं संजय शराब के लेबल होल मार्क एवं स्टीकर शामली से छपवा कर देहरादून लाता था एवं संजय देहरादून के क्षेत्र से गाड़ियों से खाली बोतलें इकट्ठे करवाकर कबाड़ के माध्यम से गोदाम में रखा था एवं रविंद्र पाल ने ही पैकिंग के लिए एक मशीन एवं अन्य उपकरण एकत्रित किए एवं यहां पर दोनों ने देसी शराब बनानी प्रारंभ की एवं देसी शराब को माध्यम से सप्लाई प्रारंभ की जिसमें दोनों मोटा मुनाफा कमाने लगे दोनों ने अपने साथ दो उपरोक्त अभियुक्तों को और जोड़ दिए एवं चारों मिलकर यहां पर शराब बनाकर अलग अलग गाड़ियों से शराब सप्लाई कर रहे थे उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं चारों अभियुक्तों द्वारा जिन जिन लोगों को शराब तस्करी की जा रही थी उन उन लोगों के संबंध में जानकारी की जा रही है
*पुलिस टीम*
1- श्वेता चौबे,पुलिस अधीक्षक नगर
2- जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला
नेहरू कॉलोनी टीम
1- थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश
3- उप निरीक्षक राजेश
4- उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर
5- कांस्टेबल दीप प्रकाश
6- कॉन्स्टेबल विजय
7- कॉन्स्टेबल गंभीर
8- कॉन्स्टेबल सुंदर
9- कॉन्स्टेबल हितेश
थाना रानीपोखरी टीम
1- थानाध्यक्ष पी डी भट्ट
2- उप निरीक्षक कुंदन राम
3- कॉन्स्टेबल विशाल
4- कॉन्स्टेबल आनंद
एसओजी टीम
1- निरीक्षक ऐश्वर्या पाल
2- उपनिरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3- कांस्टेबल विपिन
4- कॉस्टेबल प्रमोद
5- कांस्टेबल आशीष