Entertainment

इनसे सात फेरे लेने जा रही हैं नेहा कक्कड़, इस दिन करेंगी शादी!

neha kakkar

बॉलीवुड की मशूहर सिंगर नेहा कक्‍कड़ एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इससे पहले नेहा कक्कड़ अपने नए गाने ‘तारों के शहर’ को लेकर सुर्खियों में आई थी क्योंकि हाल ही में ये गाना रिलीज हुआ था। इसमें नेहा के साथ सन्नी कौशल नजर आए थे. वहीं अब सोशल मीडिया पर नेहा की शादी की खबरें सुर्खियों में है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो रोहनप्रीत सिंह से इस महीने ही शादी करने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत इस महीने के अंत तक शादी करने की खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिंगर रोहनप्रीत सिंह के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहनप्रीत और नेहा इसी महीने के आखिर तक शादी कर सकते हैं. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी फाइनल हो चुकी हैं. हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिश‍ियल कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं रोहनप्रीत के मैनेजर ने ऐसी जानकारी होने से इंकार किया है।

खबर है कि यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे. बता दें कि ‘आजा चल लॉकडाउन विच व्याह कराइए कट होन खरचे’ में दोनों एक साथ नजर आए थे।

Back to top button