
Neha Kakkar Post: बॉलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार ट्रोलिंग की वजह से नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उन्होंने सभी को चौंका दिया। एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि वो ब्रेक लेना चाहती हैं।
पोस्ट के सामने आते ही इंटरनेट पर फैंस को चिंता हो गई। 19 जनवरी को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें शायद ये भी नहीं पता कि इसके बाद वो वापस लौटूंगी भी या नहीं।
मैं लौटूंगी या नहीं…’, नेहा कक्कड़ के पोस्ट से मची सनसनी Neha Kakkar Post
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर एक चीज से ब्रेक लेने का समय आ गया है। मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं। थैंक यू।” इसमें उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया।

पैपराजी से नेहा ने की खास अपील
जिसके बाद नेहा ने एक और स्टोरी पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं फैंस और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर न करें। मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें और मुझे शांति से जीने दें। प्लीज, कोई कैमरा नहीं।”

30 मिनट में डिलीट की पोस्ट
हालांकि नेहा ने ये दोनों ही पोस्ट 30 मिनट के अंदर डिलीट कर दीं। लेकिन तब तक इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे। पोस्ट के बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि नेहा किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।