Almora : लापरवाही : नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन, बच्ची की हालत बिगड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लापरवाही : नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन, बच्ची की हालत बिगड़ी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
: नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में नवजात को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। जिसके बाद मासूम की तबियत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख मासूम को बेस अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया है।

नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन

जानकारी के अनुसार विरेंद्र सिंह निवासी ताकुला अपनी पत्नी विमला देवी को लेकर प्रसव के लिए बुधवार को ताकुला लाए थे। जहां महिला ने सामान्य प्रसब के बाद स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात को टीका लगाया। जब बच्ची के पिता की नजर वैक्सीन पर पड़ी तो वो हैरान रह गए।

बच्ची की हालत बिगड़ी

दरअसल जो टीका उन्होंने नवजात को लगाया था उसकी उपयोग की अवधि 23 दिन पहले ही खत्म हो गई थी। इसकी तस्वीर वीरेंद्र ने अपने फोन में ले ली। किसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों ने विरेंद्र को उस समय समझाकर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया मगर चार दिन बाद नवजात की हालत बिगड़ गई।

सांस लेने में आ रही बच्ची को दिक्कत

बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे PHC लाया गया। जहां से परिजन उसे ऑक्सीजन सिलिंडर के सहारे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। बच्ची की हालत गंभीर देख उसे NICU में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक चिकित्सकों ने बताया की बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही है।

जवाबदेही से बच रहे जिम्मेदार अधिकारी

वहीं मामले को लेकर जिम्मेदारी अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर सीएमओ डॉ आरसी पंत का कहना है कि मामले की जानकारी मिल गई है। स्पष्टीकरण लिया जाएगा। लिखित शिकायत मिलेगी तो जांच जरूर की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।