National : NCP के संस्थापक शरद नासिक में करेंगे रैली, पार्टी को मजबूत करने के लिए दिखाएंगे अपनी पावर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NCP के संस्थापक शरद नासिक में करेंगे रैली, पार्टी को मजबूत करने के लिए दिखाएंगे अपनी पावर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
national news

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अजित पवार समेत कई बड़े नेताओं की बगावत के बाद आज पार्टी संस्थापक शरद पवार अपनी पावर दिखाएंगे। पवार आज बागियों के खिलाफ नासिक से बिगुल फूंकने जा रहे हैं।

नासिक में निकालेंगे शरद पवार रैली

शरद पवार आज महाराष्ट्र सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र येवला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार पार्टी को फिर से जमीनी स्तर पर खड़ा करने पर जोर दे रहे हैं। इसी के तहत वो आज नासिक में रैली करने वाले हैं। शरद नासिक, पुणे, सोलापुर और विदर्भ में लोगों से मिलेंगे। 

छगन भुजबल के गढ़ में देंगे संबोधन

शरद पवार आज महाराष्ट्र सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र येवला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। येवला से पवार महाराष्ट्र मिशन के तहत राज्यव्यापी दौरा करेंगे।

TAGGED:
Share This Article