देहरादून : कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है। वहीं इस बीच इस कोरोना से जंग लड़ने के लिए देश एक जुट हुआ। खाकी कई लोगों के लिए देवदूत साबित हुई।
वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी इस घातक वायरस से लड़ने के लिए प्रदेशवासी एक हुए। एक वीडियो और एक तस्वीर कोटद्वार से सामने आई है। यह वीडियो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल के संयुक्त प्रयास से बनाई गई है। इस वीडियो के माध्यम से सभी कैडेट्स ने कोरोना जागरूकता के संबंध में भारत द्वारा विदेशी देशों को पहुंचाई गयी सहायता के बारे में बताया गया। इसमें भारत के प्रयास को एकता के रूप में बताया गया। विडियो में कैडेट स्वाति, मनदीप, शिवानी, मंयक, सौरभ, एवं अन्य कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।