Big NewsUdham Singh Nagar

BJP नेता और उसके बेटे के खिलाफ NBW जारी, जानें क्या है पूरा मामला

उधम सिंह नगर जिले के बीजेपी नेता अनूप अग्रवाल और उसके बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है। बीजेपी नेता और उनके बेटे पर रंगदारी और हत्या के प्रयास के आरोप हैं।

BJP नेता और उसके बेटे के खिलाफ NBW जारी

भाजपा नेता अनूप अग्रवाल और उसके बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीजेपी नेता और उनके बेटे पर रंगदारी और हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज है। अब अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस 82/83 में कार्रवाई अमल में लाएगी।

कारोबारी प्रतीक अग्रवाल ने दर्ज करवाया था केस

बता दें कि अनूप अग्रवाल और उसके बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ कारोबारी प्रतीक अग्रवाल ने एडिट वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपये की रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। प्रतीक अग्रवाल के मुताबिक नूप अग्रवाल ने उससे 20 लाख रूपए उधार मांगे थे। रूपए देने से मना करने पर वो गुस्सा हो गया।

एडिटेड वीडियो दिखाकर मांगे 40 लाख रूपए

प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि अनूप अग्रवाल ने उसे एक एडिटेड वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपए की मांग की। जबकि पहले 20 लाख रूपए मांगे थे। प्रतीक ने कहा कि इस दौरान अनूप उसका बेटा अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15 से 20 लोग वहां मौजूद थे। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने के इरादे से तमंचे से फायर झोंक दिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button