National

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने किया हमला, 9 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है। इस हमले में 8 जवानों समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। एक वाहन में डीआरजी जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

एंटी-नक्सली ऑपरेशन के दौरान हमला

बता दें कि सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना का एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है। मसलन, बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम अपना ऑपरेशन पूरा वापस लौट रही थी, जब नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया। जवानों की टीम कटरू थाना के गांव अम्बेली के पास पहुंची थी, वे कुटरू-बेद्रे रोड पर थे जब उन पर हमला किया गया। हमले में शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर शामिल हैं।

Back to top button