मुजफ्फरनगर- फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मैराजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने अपने जेठ समेत परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए एस पी देहात राकेश जौली को तहरीर दी है। तहरीर में मेराजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने जहां अपने जेठ फिल्म स्टार नवाजुद्दीन पर गर्भ में पल रहे बच्चे की इरादतन हत्या के मकसद से पेट पर लात मारने का आरोप लगाया वहीं अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक सैक्स करने का आरोप लगाया है। पीडिता का कहना है कि विरोध करने पर उसका पति उसके साथ मार-पीट भी करता है। पीड़िता की तहरीर के बाद एस.पी.देहात ने बुढ़ाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।बुढाना निवासी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी के छोटे भाई मैराजुद्दीन सिद्दीकी की शादी 4 महीने पूर्व दिल्ली के जाफराबाद में हुई है। मैराजुद्दीन की पत्नी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि ससुराल पक्ष के लोग विवाह के दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के लिए उसका हमेशा उत्पीड़न करते हैं। पीडिता का आरोप है कि दो दिन पूर्व उसके फिल्म अभिनेता जेठ व अन्य भाई उसके कमरे में दाखिल हुए और सभी ने उससे मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर मोहल्लेवालों ने उसके चाचा-चाची को फोन कर इतला कर दी। जिस पर रात में उसके चाचा-चाची बुढ़ाना पहुंचे। चाचा-चाची ने उसके जेठ से घर पर मुलाकात की। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने उसके चाचा-चाची से बदसलूकी करते हुए मारपीट की। जबकि उसके जेठ फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन ने गर्भवती पीड़िता के पेट में लात मारी । सबूत न मिलें इसके लिए सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परिवार पर दहेज उत्पीड़न का इल्जाम
