Navratri Colors 2024: इस साल नौ अप्रेल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इन नौ दिनों माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में हर दिन अलग-अलग माता की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर आपको माता को प्रसन्न करना है तो उनके पसंदीदा रंग के कपड़े पहन सकते है। ऐसे में चलिए जानते है कि नवरात्रि में कौन से दिन कौन से कलर के कपड़े पहनकर माता को खुश किया जा सकता है।
शैलपुत्री की पूजा
Navratri की शुरुआत माता शैलपुत्री के साथ होती है। माना जाता है कि पर्वतराज हिमालय के घर पैदा होने वाली मां शैलपुत्री को सफेद और नारंगी रंग काफी भाता है। ऐसे मे मां की पूजा सफेद या नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर करना चाहिए।
सफेद कपड़ों में करें मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा
माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी को सफेद रंग काफी अच्छा लगता है। ऐसे में नवरात्रि के दूसरे दिन माता को खुश करने के लिए भक्त सफेद कपड़े पहनकर पूजा कर सकते है। माता की पूजा-अर्चना से आत्मविश्वास बढ़ता है।
चंद्रघंटा के लिए ये रंग
तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है। ऐसे में मां को खुश करने के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। मां को लाल रंग काफी भाता है। ऐसे में जो भी भक्त मां चन्द्रघंटा की पूजा करता है उसे लाल रंग के कपड़े पहनकर ही उनकी अराधना करनी चाहिए।
कूष्मांडा की पूजा के लिए ये रंग
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में भक्त माता की पूजा के दौरान गहरे नीले या बैंगनी रंग के कपड़े धारण कर सकते है। माता की पूजा करने वाले लोगो के धर समृद्धि आती है।
माता स्कंद की पूजा-अर्चना
नवरात्रि के पांचवे दिन दूर्गा के स्कंदमाता के स्वरुप की पूजा होती है। ऐसे में माता को खुश करने के लिए भक्त पीले या फिल सफेद वस्त्रों को पहन सकते है।
गुलाबी कपड़ों में करें कात्यायनी की पूजा
छठे दिन माता के कात्यायनी रूप की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन गुलाबी कपड़े पहनकर अगर माता की अराधना की जाती है तो इससे भक्त को मनवांछित वर की प्राप्ति होती है।
इस रंग से करें कालरात्रि का पूजन
7वें दिन माता कालरात्रि के लिए भक्त कत्थई रंग के कपड़ों में पूजा-अर्चना कर सकते है। ऐसा करने से मां कालरात्रि की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है।
महागौरी की पूजा कैसे करें
नवरात्रि के 8वें दिन महागौरी की पूजा सफेद रंग के कपड़े पहनकर की जाती है। अगर महागौरी की पूजा सफेद या बैंगनी कपड़े पहनकर की जाए तो मां की विशेष कृपा भक्तों को प्राप्त मिलती है।
हरे रंग में सिद्धिदात्री की पूजा
नौवें यानी आखिरी दिन दूर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त हरे रंग के कपड़े पहनकर माता को खुश कर सकते है।माता की पूजा-अर्चना करने से घर में खुशहाली आती है।