Big NewsNationalPolitics

नवजोत सिंह सिद्धू आज होंगे पटियाला जेल से रिहा, समर्थक करेंगे जेल के बाहर स्वागत

आज शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला की केंद्रीय जेल में करीब 10 महीने बितान के बाद बाहर आएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू की आज रिहाई की संभावना है। सिद्धू रोड रेज मामले में अपनी सजा काट रहे हैं।

ट्विटर से मिली रिहाई की जानकारी

सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू के रिहाई की जानकारी शुक्रवार को दी गई थी। बता दें कि जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को थी। लेकिन अपने अच्छे आचरण के चलते सिद्धू को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई एक साल की सजा में 45 दिन की छूट मिलेगी।

जेल रोड पर होर्डिंग्स में स्वागत

आज पटियाला सेंट्रल जेल से रिहाई होने पर उनसे समर्थक काफी खुश है। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों द्वारा जेल रोड पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सिद्धू के करीबियों का कहना है कि जब जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो जाएंगे, तभी वह जेल से बाहर आएंगे।

इस मामले में हुई थी सिद्धू को सजा

19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी। 20 मई को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। सिद्धू ने एक साल में न कोई पैरोल ली और न ही छुट्टी। पटियाला शहरी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल लाली ने नवजोत सिद्धू के स्वागत की तैयारियों का जिम्मा संभाला हुआ है।

सिद्धू की पत्नी ने रिहाई के लिए किया था भावुक पोस्ट

नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पति के लिए ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-2 है। उन्होंने लिखा था कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं।

बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। उन्होंने कहा था कि सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। माफ करना अब आपका इंतजार नहीं कर सकती।

इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पति की रिहाई की मांग की थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button