Nationalhighlight

Navi Mumbai International Airport का PM Modi ने किया उद्घाटन, जानें कब से शुरू होंगी फ्लाइट्स?

Navi Mumbai International Airport: आज यानी आठ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्धाटन किया। बता दें कि 19,650 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण किया गया है। ये देश की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना का हिस्सा है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंडर बनाया गया है।

International Airport

Navi Mumbai International Airport का PM Modi ने किया उद्घाटन

ये मुंबई के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा। NMIA छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ काम करेगा। इससे भीड़भाड़ कम होगी। साथ ही मुंबई ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में हो सकेगा।

जानें कब से शुरू होंगी फ्लाइट्स?

नवी मुंबई के इस नए हवाई अड्डे से उड़ानें दिसंबर 2025 से उड़ान भरेंगी। अक्टूबर के अंत तक टिकटों की बिक्री भी शुरु हो जाएगी। यहां से इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान भी उड़ान भरेंगे।

International Airport

नवी मुंबई एयरपोर्ट की विशेषताएं

ये भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डा है। जिसका मतलब है कि वाहन पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप बुकिंग और इमिग्रेशन सेवाओं की सुविधाएं इसमें मिलेंगी। इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने किया है। AAHL के सीईओ अरुण बंसल के अनुसार, “आपको अपने फोन पर एक संदेश मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका बैग कैरोसेल पर कितने नंबर पर है।”

सुविधाओं से लैस है नवी मुंबई एयरपोर्ट

नवी मुंबई एयरपोर्ट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्रियों के लिए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं वाला होगा। जिसमें 3,700 मीटर लंबा रनवे, मॉडर्न पैसेंजर टर्मिनल और एडवांस्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं।

Back to top button