Dehradun

उत्तराखंड आ रहे हैं BJP राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, 20 जगहों पर होगा भव्य स्वागत

Breaking uttarakhand news

देहरादून : 5 दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर और बीजापुर गेस्ट हाउस तक 20 स्थानों पर जेपी नड्डा के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। जेपी नड्डा के उत्तराखंड आगमन पर भाजपा महानगर रूपरेखा तैयार कर चुका है।

वहीं इस पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान वह 14 बैठके लेंगे और उनके उत्तराखंड आगमन को लेकर देहरादून के सभी विधायकों कुछ जिम्मेदारियां सौंपी गई है 20 जगहों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा।

Back to top button