AlmoraBig NewsUttarakhand

राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी से दुष्कर्म, उत्तराखंड पहुंची कोलकाता पुलिस

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा : उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन बच्चियां इसका शिकार हो रही है, इन घटनाओं से साफ है कि बेटियां बाहर तो क्या घर में भी सुरक्षित नहीं है. वहीं ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला अल्मोड़ा से सामने आया है.

बता दें कि अल्मोड़ा में सितंबर में राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट हुए थे. इस दौरान कोलकाता से जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों की टीम अल्मोड़ा पहुंची थी. वहीं कोलकाता की एक जूनियर खिलाड़ी ने सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसे हर किसी ने चौका दिया था. बता दें कि जब जूनियर महिला खिलाड़ी अल्मोड़ा से कोलकाता अपने घर वापस लौटी तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद कोलकाता में पॉक्सो के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई और बुधवार को कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच के लिए अल्मोड़ा पहुंची।

वहीं जानकारी मिली है कि घटनास्थल अल्मोड़ा में होने के कारण यह मामला महिला थाना अल्मोड़ा को ट्रांसफर किया गया है। इधर सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोलकाता पुलिस टीम की टीम ने अल्मोड़ा पहुंचकर कोर्ट में इससे संबंधित दस्तावेज पेश किए। कोलकाता की पुलिस जांच में जुटी है.

Back to top button