Big NewsUttarakhand

National Games : इसी साल होंगे उत्तराखंड में नेशनल गेम्स, जानें कब कराया जाएगा आयोजन

नेशनल गेम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस साल ना कराने की बात सामने आ रही था। लेकिन अब नेशनल गेम्स उत्तराखंड में इसी साल होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात की है। केंद्रीय खेल मंत्री ने खेल इसी साल कराए जाने का आश्वासन दिया है।

इसी साल होंगे उत्तराखंड में नेशनल गेम्स

उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी साल होगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने भी इस बात पर मुहर लगाई है। बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर नेशनल गेम्स इसी साल उत्तराखंड में कराने की बात की। जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री इसका आश्वासन दिया है खेल इसी साल होंगे और जल्द ही खेल की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी।

राष्ट्रीय खेलों की तिथि घोषित करने का किया अनुरोध

बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों की अभी तक तिथि घोषित न होने के बारे में बात की। उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द नेशनल गेम्स की तिथि घोषित कर दी जाए। ताकि इसकी बची हुई तैयारियों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी 80 प्रतिशत से अधिक तैयारियों को पूरा कर चुकी है। बाकी तैयारियां तिथि घोषित होने के बाद पूरी कर ली जाएगी।

38th National Games

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button