National

नरेंद्र मोदी ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, 8 जून को ले सकते हैं तीसरी बार पीएम की शपथ  

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु से मुलाकात की। उन्होनें मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। हालांकि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहे।

loksabha eletion result

8 जून को ले सकते है तीसरी बार शपथ

वहीं कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 8 जून की शाम को शपथ ले सकते हैं। इसे लेकर तैयारियों पर मंथन किया जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरा बार सत्ता बनाने जा रहे हैं।

अब सरकार बनाने की कवायद शुरु

बता दें कि नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरु हो गई है। एर तरफ बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है तो वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी एक्टिव हो गया है। नतीजों के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपेगी, जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इस बीच पीएम मोदू ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। वहीं,एनडीए गठबंधन और इंडिया ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों की मीटिंग बुलाई है।

Back to top button