Entertainment

Nana Patekar Reaction: नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारने वाली वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, अपनी सफाई में कहा ये

Nana Patekar Reaction: बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार नाना पाटेकर आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म जर्नी की शूटिंग के चलते वाराणसी में हैं। ऐसे में शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

नाना की फैन को थप्पड़ मारने वाली वीडियो हुई वायरल

वीडियो में एक फैन अभिनेता के साथ सेल्फी लेने शूटिंग के बीच आगे आ गया। जिसको देख नाना ने उसको थप्पड़ मार दिया। वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसमें लोग अभिनेता को ट्रोल कर रहे थे। ऐसे में अब अभिनेता ने इस मामलें पर अपने रिएक्शन दिया है।

नाना ने एक वीडियो पोस्ट कर इस मामलें में सफाई दी है। उन्होंने कहा की ये सीन फिल्म का हिस्सा था। फिल्म जर्नी के एक सीन में एक बच्चा उन्हें ‘ऐ बुढऊ टोपी बेचनी है क्या?’ बोलेगा और फिर नाना उसे मारकर भगाएंगे।

नाना पाटेकर ने दी सफाई

उन्होंने बताया की जब ये पूरी घटना हुई उस वक्त इसी सीन की रिहर्सल हो रही थी। ऐसे में एक अनजान बच्चा उनके पास आता है। नाना शूटिंग का सीन समझकर उस बच्चे को मार देते है। तभी कोई उनकी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल देता है।

नाना ने अपनी वीडियो में कहा की जैसे ही उन्हें अपनी गलती महसूस हुई उन्होंने क्रू को उस बच्चे को ढूढ़ने को कहा लेकिन वो चला गया था। उन्होंने आगे कहा की वो कभी ऐसी हरकत नहीं करते। वो लोगों से प्यार करते है वो किसी पर हाथ नहीं उठा सकते।

नाना पाटेकर ने मांगी माफी

नाना पाटेकर ने कहा कि उनसे गलती अनजाने में हुई जिसके लिए वो माफ़ी मांगते हैं। अगर नाना को वो बच्चा मिलेगा तो वो उससे भी माफ़ी मांग लेंगे।

Back to top button