प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की बेटी नमिता पन्त ने शनिवार को चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में बतौर आर्मी अफसर उपाधि ले ली। इस दौरान नमिता के पिता प्रकाश पंत, मां चंद्रा पंत समेत परिवार के कई लोग मौजूद रहे। नमिता अब सेना में जज एडवोकेट जनरल (JAG) के तौर पर शामिल हो गईं हैं। नमिता ने 2012 में एलएलबी करने के बाद एलएलएम किया और एसएसबी क्वालीफाई कर इस मुकाम तक पहुंची हैं।
गौरतलब है कि जेएजी ब्रांच में सेलेक्शन के लिए कानून का अच्छा जानकार होना जरूरी है। जेएजी ब्रांच सेना को कानूनी मसलो पर राय मशविरा देती है। इस ब्रांच में सेलेक्शन के लिए नमिता पंत ने कठिन परीक्षा दी और कामयाबी हासिल की। नमिता ने राज्य की अन्य लड़कियों के लिए भी एक नजीर पेश की है।