हल्द्वानी : देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पहाड़ों में हुई तेज बारिश से नदी नालों, गधेरों और बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हल्द्वानी के गौलापार इलाके में नकायल गांव के बीच में पड़ने वाली सूखी नदी के उफान पर आने से ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गई है। हालात यह हैं कि नकायल गांव से कामकाजी, नौकरी पेशा लोगों को और बीमार बच्चों को हल्द्वानी आना था। लेकिन, वह नदी किनारे खड़े होकर जलस्तर के कम होने का इंतजार करते रहे।
बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ग्रामीणों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई सालों से सूखी नदी पर पुल की मांग होती रही है, लेकिन हालात जस के तस हैं। कोई सुनने वाला नहीं है, जिसके चलते हर साल बरसातमें सूखी नदी ग्रामीणों की जिंदगी की रफ्तार थाम देती है।