नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय को आज नया कुलपति मिल गया है. जी हां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रोफेसर के.एस राणा को कुमाऊं विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है.
आपको बता दें कि पांच दिन के सस्पेंस के बाद मंगलवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया। बता दें कि 9 मई को देहरादून में कुलपति ने राजभवन को इस्तीफा सौंप दिया था। तब से इस्तीफा मंजूर होने, नामंजूरी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था जिस पर बीते दिन मंगलवार को मुहर लग गई.
आपको बता दें कि प्रो. नौड़ियाल ने आईआईटी रुड़की में उन्हें आवंटित आवास को खाली करवाने का हवाला देकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था औऱ उनका 11 माह का कार्यकाल शेष रह गया था.