Big NewsNainital

नैनीताल। अचानक कार पर गिरा पेड़, बाल – बाल बची फूड ब्लागर की जान

car-accident-in-uttarakhand nainital

नैनीताल में ज्योलीकोट नेशनल हाईवे पर एक हादसे में एक फूड ब्लागर बाल बाल बचा। इस हादसे में फूड ब्लागर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा ज्योलीकोट नैनीताल नेशनल हाईवे पर नंबर वन बैंड के पास हुआ। फूड ब्लागर आशीष चंद्रा अपनी कार से नैनीताल की ओर जा रहे थे। इसी बीच कार पर अचानक एक बोल्डर पेड़ के साथ अचानक कार पर आ गिरा।

इस हादसे में फूड ब्लागर की कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई हालांकि गनीमत रही कि फूड ब्लागर की जान बच गई।

इस हादसे के बाद मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

Back to top button