हल्द्वानी: एम्स ऋषिकेश में लालकुआं क्षेत्र की महिला में कोरोना की पुष्टि के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड से यूपी तक करीब 150 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। महिला का विवेकानंद अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चला था। इसके चलते अस्पताल के एमडी डॉ. महेश शर्मा समेत 30 कर्मचारियों को आम्रपाली संस्थान में क्वारंटीन किया गया है।
अस्पताल के कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए हैं। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के अनुसार हॉस्पिटल के करीब 30 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि महिला को कोरोना संक्रमण कहां हुआ। डॉ. रश्मि पंत के अनुसार कोरोना कहां हुआ, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।