Nainital

नैनीताल पुलिस ने दो नंबर किए जारी, फोन कर दें जानकारी, नाम रखे जाएंगे गुप्त

Breaking uttarakhand newsनैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ नए अभियान की शुरुआत की है। लगातार युवाओं को गर्त की ओर धकेल रहा नशा जिले से शत प्रतिशत खत्म हो इसके लिए अब पुलिस ने एक अलग टीम बनाई है जो एसएसपी के नेतृत्व में 24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहेगी, इसके अलावा जिले में नशीली दवाइया, इंजेक्शन स्मैक, चरस और शराब के काले कारोबार के बारे में सूचना देने के लिए अलग से दो व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं जिसमें 24 घंटे सूचना दी जा सकती है।

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि नशे के काले कारोबार की सूचना देने वाले व्यक्ति की सूचना गोपनीय रखी जाएगी। यहां तक कि एसएसपी के अलावा सूचना देने वाले के बारे में किसी भी अधिकारी को जानकारी नहीं रहेगी।

एसएसपी का कहना है की जिस क्षेत्र में भी इस तरह की घटना पाई गई उस क्षेत्र के चौकी इंचार्ज और बीट इंचार्ज द्वारा नशे के खिलाफ अंकुश लगाने को कार्य किया जाएगा। एसएसपी ने 7519051905, 9719291929, जारी करते हुए जिले के लोगों से नशे के खिलाफ कहीं भी किसी तरह की भी गतिविधियों की सूचना व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो और फोन कॉल से देने की अपील की है।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button