नैनीताल: हाई कोर्ट ने 25 अगस्त को काठगोदाम-देहरादून के बीच शुरू हुई नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने इसका समय शाम को 5 बजे काठगोदाम से देहरादून व सुबह 5 बजे देहरादून से काठगोदाम करने के आदेश दिए हैं. साथ ही ट्रेन को रविवार को भी चलाने के निर्देश देते हुए रेलवे को जवाब दाखिल करने को भी कहा है.
रविवार को भी संचालित होगी ट्रेन
एडवोकेट पंकज मिगलानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि काठगोदाम-हल्द्वानी के रेलवे स्टेशनों की हालत बेहद खराब है. हल्द्वानी प्लेटफॉर्म गंदगी से भरा पड़ा है. सफाई की सही व्यवस्था नहीं है. रेलवे कोच में भी गंदगी की भरमार है हैं. वहीं कोचों में खाने व सोने की उचित व्यवस्था नहीं है.
याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि हाई कोर्ट और देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य साधन दयनीय हालत में है. अधिकतर लोग अपने काम से हाई कोर्ट और देहरादून आते-जाते हैं, मगर ट्रेन का समय ठीक नहीं होने की वजह से अधिकांश समय यात्रा में गुजर जाता है.
गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए रेलवे को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस की समय सारणी बदलने व रविवार के दिन भी इस ट्रेन को चलाने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने प्लेटफॉर्म को स्वच्छ रखने, यात्रियों को हर दिन ताजा भोजन मुहैया कराने को भी कहा है. बता दें कि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में पांच दिन के लिए किया जा रहा है. गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन नहीं चलती.