नैनीताल : पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले को लेकर हाईकोर्ट में आज संक्षिप्त सुनवाई हुई जिसके बाद एकलपीठ ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है।
कपिल सिब्बल पहुंचे थे नैनीताल
बता दें कि हरीश रावत पर सीबीआई की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था जिस पर आज हाई कोर्ट में संक्षिप्त सुनवाई हुई। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंचे। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई दो मार्च को करने की बाद कही।
विधायकों की खरीद-फरोख्त स्टिंग मामला, मिली अगली तारीख
बता दें कि कपिल सिब्बल हाईकोर्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ दायर विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी स्टिंग ऑपरेशन संबंधी याचिका मामले में रावत की ओर से पैरवी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को नैनीताल हाईकोर्ट में उत्तरांखड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी स्टिंग ऑपरेशन मामले में सुनवाई हुई। रावत के अधिवक्ता ने सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ की गई एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी। कहा कि सीबीआई को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अधिकार नहीं है। इस पर कोर्ट ने सीबीआई से मामले में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 7 जनवरी 2020 को तय क थी। वहीं जिसके बाद आज फिर से सुनवाई के लिए दो मार्च की तारीख तय की गई है.