highlightNainital

तीन दिन से धधक रहे हैं नैनीताल के जंगल, आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंची आग

गर्मी बढ़ने के साथ ही पहाड़ों पर जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। आए दिन जगलों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। नैनीताल के जंगल बीते तीन दिन से धधक रहे हैं। भवाली रोड पर पाइंस क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार रात लगी आग अब आबादी वाले इलाके तक भी पहुंच गई है।

आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंची जंगल आग

नैनीताल जिले में भवाली रोड पर पाइंस क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार रात आग लग गई। दो दिन बीते जाने के बाद भी ये आग बुझ नहीं पाई और लोगों के घरों के पास तक पहुंच गई। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पानी डालकर आग को बुझाया।

तीन दिन से धधक रहे हैं खुर्पाताल के जंगल

खुर्पाताल क्षेत्र के जंगलों में बीते तीन दिनों से आग लगी है। तीन दिन से खुर्पाताल के जंगल धधक रहे हैं। लेकिन विभाग की टीम को आग के बारे में अता-पता नहीं है। इसके साथ ही खुर्पाताल और देवीधूरा क्षेत्र में भी जंगल में आग लगी हुई है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को आगे बढ़ने से रोका तो सही लेकिनजंगल शनिवार को भी धधकते रहे।

आग की वजह से इलाके में धुंध छाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की ओर बढ़ रही आग को बुझाने के लिए वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। गांव वाले खुद आग को बढ़ने से रोक रहे हैं। गांव वाले रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारण इलाके में धुंध छाई हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button