कोर्ट में आग लगने की सूचना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना आग लगते ही दे दी गई थी। लेकिन, टीम आग बुझने के 15 मिनट बाद पहुंची। ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के कारण वहां से धुंआ दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। जिससे पहली मंजिल पर काम कर रहे कर्मचारी वहीं फंस गए। बाद में उनको किसी तरह नीचे निकाला गया।