highlightNainital

नैनीताल: सिविल कोर्ट के मुख्य भवन में लगी आग, कर्मचारियों को बचाया

breaking uttrakhand newsनैनीताल: नैनीताल में सिविल कोर्ट के मुख्य भवन में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कोर्ट में चल रही मामलों की सुनवाई रोक दी गई। धुएं में फंसे कर्मचारियों को वहां से किसी तरह बचाया गया। जानकारी के अनुसार जिला जज के मुख्य भवन के बाहर की दीवार के पास शार्ट सर्किट हो गया, जिससे वाहां आग लग गई।

कोर्ट में आग लगने की सूचना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना आग लगते ही दे दी गई थी। लेकिन, टीम आग बुझने के 15 मिनट बाद पहुंची। ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के कारण वहां से धुंआ दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। जिससे पहली मंजिल पर काम कर रहे कर्मचारी वहीं फंस गए। बाद में उनको किसी तरह नीचे निकाला गया।

Back to top button