Big NewsNainital

President Visit: नैनीताल में 3 और 4 नवंबर को बदलेगा ट्रैफिक प्लान, जानिए किन रास्तों पर रहेगी वाहनों पर रोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय नैनीताल दौरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए हैं। 3 और 4 नवंबर को नैनीताल और हल्द्वानी के बीच कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी।

3 नवंबर को ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • राष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल आने के दौरान सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
  • हल्द्वानी से काठगोदाम और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी या रामनगर मार्ग से भेजा जाएगा।
  • रोडवेज और केमू स्टेशन से चलने वाली बसें और टैक्सियां कार्यक्रम के दौरान वहीं रोकी जाएंगी।
  • काठगोदाम, पनचक्की तिराहा, गौलापार, सलड़ी चौकी और अमृतपुर गेट जैसे प्रमुख प्वाइंट्स पर वाहनों को रोकने या डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है।
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भवाली, भीमताल या कालाढूंगी मार्ग से भेजा जाएगा।
  • रूसी बैंड से होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी अस्थायी डायवर्जन रहेगा।

4 नवंबर को ये बदलाव रहेंगे लागू

  • सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • कालाढूंगी, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा, शेरवुड कॉलेज और ऑल सेंट तिराहा के आसपास यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
  • मल्लीताल रिक्शा स्टैंड और मॉल रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल पर ही रोका जाएगा।
  • भवाली, भीमताल, रानीखेत, रामगढ़ और कैंचीधाम की ओर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
  • काठगोदाम, पनचक्की और रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को भी अस्थायी रूप से डायवर्ट या रोका जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button