कार सवार पर्यटकों ने मारी टक्कर
इंडिया होटल क्रासिंग पर आज सवेरे 8:40 बजे नगर पालिका में कार्यरत कमल कुमार मोटर साइकिल से तल्लीताल से मल्लीताल की तरफ जा रहे थे। कमल के साथ उनके बच्चे 10 वर्षिय कक्षा 4 में पढ़ने वाली यासरी और कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय श्रेयाभान भी सवार थी। कमल ने सामान्य गति से चलते हुए जैसे ही क्रासिंग को पार किया तो जू रोड से तेजी से आती हुई एक फोर्ड सैलून कार संख्या यू.पी.32 एच.एक्स.3362 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. कमल और दोनों बच्चियां अचानक टक्कर के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे। इस घटना में कमल का हैलमेट भी टूटकर टुकड़े टुकड़े हो गया। आनन फानन में बच्चों को उठाया गया और मल्लीताल स्थित बी.डी.पाण्डे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। सामान्य रूप से घायल बच्चों का एक्स रे करा दिया गया, जिसकी रिपोर्ट आनी बांकी है।
लोगों ने की पर्यटकों की पिटाई
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लगभग 30 से 35 वर्षीय तीन पर्यटकों से गलती स्वीकारने के लिए कहने लगी, लखनऊ से आए युवकों ने अपनी गलती नहीं मानी जिसपर भीड़ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। आरोपी पर्यटकों ने भी अपने बचाव में पलटवार किया जिससे भीड़ और उग्र होने लगी। आरोपी पर्यटकों ने इस बीच कार छोड़कर तल्लीताल की तरफ दौड़ लगा दी। इस बीच किसी ने तल्लीताल पुलिस को घटना की सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए सड़क को ट्रैफिक के लिए खुलवाया और जानकारी लेकर आरोपी पर्यटकों की कार सीज कर थाने में खड़ी कर दी। दहशत में जान बचाकर भागे पर्यटकों का कुछ अता पता नहीं चल सका है। पुलिस अब उनकी खोजबीन में जुटी है।