highlightNainital

नैनीताल ब्रेकिंग : चार्ज संभालते ही एक्शन में SSP, टीम को भंग कर पुलिस लाइन किया अटैच

IPS PANKAJ BHATT

हल्द्वानी- बीते दिन उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13 IPS समेत 28 अधिकारियों के तबादले हुए। अल्मोड़ा के एसपी रहे पंकज भट्ट को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया। जिसके बाद बीते दिन नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने अपना चार्ज संभाला। चार्ज संभालते ही एसएसपी पंकज भट्ट एक्शन में नजर आए। कार्यभार संभालने के बाद पहले ही दिन नैनीताल जिले की एसओजी टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने भंग कर दिया।

जानकारी मिली है कि एसएसपी ने कहा कि परफॉर्मेंस देने वालों को ही एसओजी टीम में जगह मिलेगी। इसी के साथ एसएसपी पंकज भट्ट ने मुखबिर तंत्र के साथ ही मैनुअल पुलिसिंग पर भी जोर देने के निर्देश दिए। नए एसएसपी पंकज भट्ट ने एसओजी की पूरी टीम को पुलिस लाइन अटैच किया।

Back to top button