Big NewsNainital

नैनीताल बैंक ने किया दावा, पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे होम लोन

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। जिसके लिए इंसान दिन-रात मेहनत करता है। लेकिन अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो आप होम लोन लेकर घर बना सकते हैं। नैनीताल बैंक ने दावा किया है कि वो पंद्रह मिनट में होम लोन स्वीकृत करेंगे।

नैनीताल बैंक का दावा पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे होम लोन

नैनीताल बैंक ने दावा किया है कि वो पंद्रह मिनट में होम लोन स्वीकृत करेंगे। नैनीताल बैंक 8.40 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक का दावा है कि वो सिर्फ 15 मिनट में ही लोन पास कर देंगे और टेक ओवर में किसी प्रकार का शुल्क बैंक नहीं लेगा।

31 मार्च तक चलेगा ये ऑफर

बता दें कि नैनीताल बैंक ये स्पेशल ऑफर लिमिटेड समय तक है। ये ऑफर एक मार्च से शुरू हुआ है जो 31 मार्च तक चलेगा। लोन अदायगी का समय भी 30 साल रखा गया है। नैनीताल बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे बैंक से लोन लिया है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकता है।

समस्त जानकारियां होनी चाहिए उपलब्ध

बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि अगर आवेदक के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी तो बैंक 15 मिनट में लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक ने खाद और कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को सरल शर्तों पर ऋण देने के लिए वेयरहाउस रसीद के तहत ऋण योजना भी चालू की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button