दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के पिदिशा जिले का है। जहां एक नायाब तहसीलदार ने एक किसान से 25 हजार की घूस मांगी। मना करने के बाद भी जब नायब तहसीलदार नहीं माना, तो उसकी गाड़ी से किसाने बपनी भैंस बांद दी। किसान का कहना है कि उसके पास अपना काम कराने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए वो घूस के रूप में उसे अपनी भैंस दे रहे हैं।
सिरोंज निवासी भूपेंद्र सिंह ने नायाब तहसीलदार पर घूस मांगने के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया में नायाब तहसीलदार की गाड़ी से बंधी भैस की फोटो काफी वायरल हो रही है। भूपेंद्र सिंह ने जैसे ही नायब तहसीलदार की गाड़ी से अपनी भैंस बांधी वो गाड़ी नहीं लेजा पा रहे हैं।