उधम सिंह नगर :उत्तराखंड के किच्छा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर बाजपुर के कार सवार युवक ने गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बाजपुर से शक्तिफार्म कार से जा रहे थे। आरोप है कि एक परिवार को कार के अंदर मास्क ना पहनने पर जुर्माना ठोकते हुए ईओ द्वारा परिवार से अभद्रता का आरोप लगाया है और परिवार ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के ईओ ने उनको पीटने के लिए उनकी कार का पीछा तक किया।
वहीं पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से बाजपुर से शाक्तिफाम जा रहे थे। गाड़ी में मास्क ना पहनने पर भड़के नगर पालिका के ईओ ने उनसे अभद्र व्यवहार किया, साथ ही उनके साथ मौजूद महिलाओं के साथ धक्का मुक्की भी की गई।
जब हमने जानना चाहा कि आखिर परिवार के साथ बन्द कार में भी मास्क लगाना क्या जरूरी है। क्या बिना मास्क के चालान के बाद गाड़ी की चाबी निकालना कहा तक उचित है। आखिर क्यों नगर पालिका के ईओ ने परिवार के साथ बदतमीजी की। जिस पर संजीव मेहरोत्रा ने बोलने से इनकार कर दिया।