देहरादून : दून विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पिछले छह सालों में विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कई मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुरली मनोहर जोशी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। साथ ही इस दौरान भारी संख्या में दून विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
नेगी दा सहित मुरली मनोहर जोशी सम्मानित
दीक्षांत समारोह में साल 2011 से 2016 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सफल 999 छात्रों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद, पद्मविभूषण, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी व उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद डाक्टरेट उपाधि प्रदान की गयी और सम्मानित किया गया। उपाधियां बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से दी गयी.