DehradunBig News

मसूरी : विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज, स्टार नाईट से बंधेगा समां

मसूरी में सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज बुधवार से हो गया है। मसूरी के सर्वे मैदान में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई।

विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज

27 दिसंबर को शोभायात्रा के साथ विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज हो गया है। बॉलीवुड निर्देशक विशाल भरद्वाज ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान एसडीएम डॉ. दीपक सैनी और उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी भी मौजूद रहे। शोभायात्रा लंढौर सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक निकाली जाएगी।

फूड फेस्टिवल से लेकर साहसिक खेलों का होगा आयोजन

बता दें मसूरी माल रोड पर फूड फेस्टिवल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं साहसिक खेलों के साथ ही साइकिल रेस आदि आयोजित किए जाएंगे। वहीं टाउन हॉल में स्टार नाइट का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तराखंड के नामचीन कलाकार भाग लेंगे वहीं हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंग।

ये कलाकार बढ़ाएंगे रौनक

जानकारी के अनुसार एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि कॉर्निवाल में स्टार नाइट के पहले दिन रात सात बजे पद्मश्री बसंती बिष्ट और रात आठ बजे लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज टाउन में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद रात आठ बजे गढ़वाल टैरिस में स्टार गेजिंग के कार्यक्रम होंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button