संवाददाता- पहाड़ों की रानी मसूरी को दीपावली पर सौगात मिली है। राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ करते हुए मसूरी को ये तोहफा दिया है। इस मौके पर सीएम ने जहां मसूरी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर काम किए जाने की जरूरत बताई वहीं मसूरी में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ करते हुए सीएम ने जहां मसूरीवासियों को बधाई दी वहीं जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले नैनीताल में भी फ्री वाई-फाई सेवा प्रारम्भ की जा चुकी है। सीएम ने कहा कि मसूरी में वाई फाई सेवा पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। वहीं सीएम ने जानकारी दी कि सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय व प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों में वाई फाई सेवा शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।