ब्यूरो- उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में 15 फरवरी को कुछ इलाकों में भारी मतदान हुआ है। लेकिन काबिलेगौर बात ये है कि मुस्लिम और दलित बहुल क्षेत्रों में मतदान में भारी इजाफा देखने को मिला है। फिर चाहे वो हरिद्वार जिला हो या उधमसिंहनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र या फिर नैनीताल जिले की रामनगर सीट। हर मुस्लिम और दलित आबादी वाली सीट पर भारी मतदान हुआ है।
रामनगर जैसे विधानसभा में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। जबकि हरिद्वार की पिरानकलियर सीट पर 81 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। हरिद्वार के तीन विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी 8 सीटों पर मतदान के प्रतिशत ने 70 फीसदी से ज्यादा के आंकड़े को पार किया है। वहीं उधमसिंह नगर में भी आलम यही रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं मुस्लिम-दलित का गठजोड़ भाजपा की उम्मीद पर पानी न फेर दे। खैर होगा क्या ये तो 11 मार्च को ही पता चल पाएगा लेकिन भाजपाई खेमे में इसे लेकर चिंता की लकीर खिंच गई हैं। गौरतलब है कि नैनीताल हरिद्वार और उधमसिंहनगर जैसे जिलों की कुल 26 सीटों में से तकरीबन 26 सीटों में से 20- 22 सीटों पर जीत हार का समीकरण मुस्लिम और दलित ही तय करते हैं।