Haridwarhighlight

हरिद्वार में हत्या का खुलासा, भाई-भतीजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

appnu uttarakhand newsहरिद्वार : मखियाली खुर्द गांव में पांच दिन पहले एक ग्रामीण की उसके सगे भाई और भतीजों ने लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी थी। दोनों भाइयों के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें लक्सर कोतवाली के मखियाली खुर्द गांव निवासी कामिल और मुर्सलीन आपस मे सगे भाई हैं। बताया गया कि पिछले काफी समय से दोनों के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद बना चला आ रहा था।शनिवार को कामिल खेत मेंकाम कर रहा था। इसी बीच इसका भाई मुरसलीन भी खेत पर आ गया। दोनों में फिर खेत को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मुर्सलीन और उसके बेटों ने कामिल के साथ लाठी डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही ये तीनो फरार चल रहे थे।जिसमें से दो अभियुक्तों, सरफराज ओर सलिम को सोलानी नदी के पल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ पर हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि मख्याली खुर्द में 9 मई को हुई कामिल की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को सोलानी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी बरामद किया गया है उसके बाद इनको न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है बाकी एक अभियुक्त अभी फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Back to top button