हल्दवानी (योगेश शर्मा)। खनन व्यवसायी के घर में घुसकर महिला की हत्या और उसकी बेटी पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंडी चौकी के गोरापड़ाव इलाके की है जहां घर में अपनी बेटी के साथ मौजूद महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 45 वर्षीय पूनम पांडे पर धारदार हथियार से हमला किया गया इसके बाद उन्हें गोली मार कर उनकी हत्या की गई। जबकि पूनम पांडे की 14 वर्षीय बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। यही नहीं घर के पालतू कुत्ते को भी मार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक खनन व्यवसायी लक्ष्मी दत्त पांडेय गौला नदी में खनन का काम करवाते हैं। पिछले कुछ दिनों से लक्ष्मी दत्त की मां की तबीयत खराब चल रही है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। लक्ष्मी दत्त उन्हें देखने रात 9 बजे अस्पताल चले गए। इसी बीच उनके घर में उनकी पत्नी पूनम, बेटी औऱ पालतू कुत्ता मौजूद था।
सुबह जब लक्ष्मी दत्त लौटे तो घर का मंजर देख दहल गए। उनकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी थीं जबकि घायल अवस्था में उनकी बेटी पड़ी हुई थी। लक्ष्मी दत्त के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरु की।
शुरुआती जांच में लूटपाट के लिए हत्या की बात सामने आ रही हैं क्योंकि घऱ से कीमती सामान, नकदी, जेवर गायब है। लक्ष्मी दत्त की पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। उसके चेहरे पर गंभीर घाव हैं। उसके चेहरे पर छर्रा लगा है जबकि घूंसों से भी मारा गया है।
वहीं पुलिस ने कुत्ते की लाश और अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें हैं। डाग स्कॉवयड और फोरेंसिंक टीमों की मदद ली जा रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में खाली हाथ ही है। खुद आईजी कुमाऊं पुरान सिंह रौतेला नजर बनाए हुए हैं। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के ऊपर कई सवाल उठ रहें हैं।