किच्छा- एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परस्थितियों में कमरे में लटका मिला। घटना की सूचना पर देर रात भाई ने किच्छा पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मृतक महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जतार्इ है।
किच्छा के बोरिंग गली निवासी शशिबाला (26 वर्ष) पत्नी अंकित का शव सोमवार देर शाम कमरे में लटका हुआ मिला। इस दौरान घर में शशिकला के साथ उनकी सास मौजूद थी। बताया जा रहा है कि उसकी सास चाय बनाने के लिए कमरे से बाहर ही निकली थी कि पीछे से अचानक बहूू ने कमरे में फांसी लगा ली। इससे घर में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में ससुर तरुण यादव सहित पति अंकित भी घर पहुंच गए। उन्होंने शशिकला के मायके भोजीपुरा में घटना की सूचना दी। मध्य रात्रि उनके पहुंचने पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले।
भले ही मृतक महिला के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हो, लेकिन शशिबाला के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है।