देहरादून : देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र से है जहां युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मीपुर का निवासी है वही हत्या के आरोप में भाई ने पुलिस को तहरीर सौंपी है पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर थाना क्षेत्र में देर रात सौरभ नामक युवक की हत्या कर दी गई।मृतक लक्ष्मीपुर का निवासी पेशे से चालक था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा विकासनगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर विकासनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि टी इस्टेट में शव मिलने की सूचना चौकीदार ने दी थी।आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के साथ ही लोगों के बयान लिए जाने के साथ ही परिजनों से भी बातचीत की जा रही है। पुलिस हत्या आत्महत्या दोनों एंग्लो से जांच कर रही है।