Munmun Dutta Engagement: फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की बबीता जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई है। उनकी लव लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। इंटरनेट पर एक खबर फैल रही है की बीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट से चुपके से सगाई रचा ली है। मुनमुन दत्ता ने अपने से नौ साल छोटे राज अनादकट से सगाई की खबरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। ऐसे में गाई की खबरों पर बबीता जी ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर मुनमुन ने एक तस्वीर पोस्ट की है।
Munmun Dutta ने तोड़ी चुप्पी
बबीता जी और टप्पू की सगाई की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए गए। ऐसे में अब इस खबर पर मुनमुन ने चुप्पी तोड़ी है। मुनमुन दत्ता ने सगाई की खबरों के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की। इस फोटो उन्होंने चाय का कप हाथ में लिया हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा “फेक न्यूज तो चलती रहेगी, लेकिन गर्ल गैंग संग मेरी इवनिंग टी को कोई बीट नहीं कर सकता है।”

US में वेकेशन की तस्वीरें की शेयर
सगाई की खबरों में चुप्पी तोड़ने के बाद बबीता जी ने एक और पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो न्यूयॉर्क में वेकेशन मानती दिखाई दे रही है। कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। आपको बता दें मुनमुन दत्ता और राज अनादकट से जुड़ी खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होती रहती है। दोनों की डेटिंग की खबरें इससे पहले भी सामने आ चुकी है जिसका वो कई बार खंडन कर चुके हैं।