highlightTehri Garhwal

मुनि की रेती पुलिस ने किया 650 ग्राम चरस के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल : मुनि की रेती पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिन सफलता हासिल की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 650 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। चरस की अनुमानित कीमत 65,000 रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर लिया है।

शनिवार शाम मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही में 1 आरोपी को (650 ग्राम) अवैध चरस के साथ खराश्रोत पुलिया, मुनी की रेती के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना मुनी की रेती में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

बरामदगी
650 ग्राम अवैध चरस
कीमत करीब ₹65,000
एक स्कूटी UK-14G-5383

पुलिस टीम
1. रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, मुनिकीरेती
2. देवराज शर्मा, एसओजी प्रभारी
3. योगेश पांडे, चौकी प्रभारी, कैलाश गेट
4. एसआई लखपत बुटोला एसओजी
5. हेका. 34 योगेंद्र सिंह एसओजी
6. का0 136 अरुण शर्मा मुनिकीरेती
7. का0 270 हिमांशु चौधरी एसओजी

Back to top button